जहानाबाद में पुलिस अधीक्षक ने किया साइबर थाना का उद्घाटन ।

948a95b9-b929-47b9-9ef9-3e7772ccf580

रजनीश कुमार,

जहानाबाद साइबर अपराधी द्वारा बढ़ते अपराध को रोकने एवं तत्काल कार्रवाई करने के उद्देश्य से सरकार के निर्देशानुसार जहानाबाद में पुलिस अधीक्षक दिपक र॑जन ने साइबर थाना का उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरांत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरे बिहार में साइबर अपराधियों द्वारा बढ़ रही घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बिहार सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में साइबर थाना का शुभारंभ किया गया है। इसी कड़ी में जहानाबाद में भी साइबर थाना का विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि साइबर थाना का अध्यक्ष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी होंगे। वही पुलिस निरीक्षक आईओ रहेंगे, तथा पुलिस अवर निरीक्षक तथा और अन्य पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराधी के खिलाफ मामला डाक,मेल के माध्यम से भी दर्ज किया जाएगा। तथा उन्होंने कहा कि जब भी यैसा कौल, जिसमें फ्रौड जैसा लगे तत्काल पुलिस को सूचना दे, ताकी साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके।
साइबर थाना उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

You may have missed