प्रतियोगिता में बाल श्रम से विमुक्त बच्चे एवं अन्य बच्चों ने भाग लिया

मनोज कुमार ।

गया। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान उत्सव के अंतर्गत श्रम संसाधन विभाग, गया द्वारा सेंटर डायरेक्ट संस्था, गया के सहयोग से आज दिनांक 8 जून 2023 को उप श्रम आयुक्त कार्यालय, गया में एक पेंटिंग/ आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बाल श्रम से विमुक्त बच्चे एवं अन्य बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण श्रम अधीक्षक, गया श्रीमती स्नेहा सृजन द्वारा किया गया। बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता लाने के लिए केंदुई बाईपास से सेंटर डायरेक्ट संस्था, गया के सहयोग से एक प्रभात-फेरी का भी आयोजन किया।
इसके अलावा प्रत्येक दिन श्रम विभाग, गया द्वारा बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु धावा दल का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 8 जून 2023 को धावा दल के द्वारा विजय लडडू भंडार, गौरक्षणी मोड़, नियर मुफस्सिल थाना, जिला गया में नियोजित एक बाल श्रमिक को भी मुक्त कराया गया।