बेलागंज विधानसभा में भाजपा द्वारा जनसंपर्क अभियान

धीरज ।

गया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तरीय बैठक जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में आहूत की गई है। इस बैठक में प्रदेश के द्वारा प्रभारी राजेश कुमार सिंह के द्वारा बैठक को लेने के लिए पहुंचे। आज का बैठक बेलागंज विधानसभा के संयोजक कुमार सत्यशील के अध्यक्षता में किया गया है।इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी राजेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया 20 से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलाना है और प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता 25 घरों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। जन संपर्क करते समय मोदी के द्वारा किए गए 9 साल मे किए गए कार्यों को बतलाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा गरीबों के लिए आवास योजना गरीबों के लिए शौचालय की व्यवस्था कोरोना कॉल में ग़रीबो के लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गयी, एवं जनधन खाता के माध्यम से ₹500 महिलाओं के खातों में भेजा गया, कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था किया गया‌, इन सभी बातों को एक- एक घर तक पहुंचाना है और 2024 में लोकसभा के चुनाव में प्रचंड बहुमत से नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।जिला उपाध्यक्ष सह बेला विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के चलते पूरा विश्व में भारत का डंका बज रहा है। कुछ देशों ने मोदी के स्वागत में अपने देश के परंपरा से हटकर स्वागत किया जो भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।आज के बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरजू ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विनोद पासवान, धनंजय शर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता, नरेश चौधरी सहित भारी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ता उपस्तिथि हुए हैं।