तालाब से मछली पकड़ने के क्रम में ग्रामीणों को काले पत्थर की बनी भगवान हनुमान की मिली मूर्ति

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया)- टिकारी प्रखंड अंतर्गत मऊ पंचायत के अमरपुर ग्राम में आज सुबह तालाब में मछली मारने के दौरान भगवान हनुमान जी की काले पत्थर की बनी हुई प्रतिमा मिली है. यह प्रतिमा ढाई फीट ऊंची है. ग्रामीणों ने इस प्रतिमा की साफ-सफाई कर गांव के निर्माणाधीन मंदिर में रख दिया है .सुबह से बजरंग बली की प्रतिमा के दर्शन के लिए आस-पास के ग्रमीण जुट रहे है.
ग्रामीण एवं तालाब के मालिक राजू शर्मा ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस तालाब से कई दुर्लभ प्रतिमाएं निकली है. तीन वर्ष पूर्व इसी तालाब से भगवान विष्णु एवं एक वर्ष पूर्व भागवान गणेश की प्रतिमा मिली है.राजू शर्मा जन सहयोग के द्वारा गांव में मंदिर का निर्माण करा रहे है,एवं उसी निर्माणाधीन मंदिर में सभी प्रतिमाओं को स्थापित कर रहे है. समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि अमरपुर के तालाब का खुदाई होने से इतिहास की कई परतें खुल सकती है.पुरातत्व विभाग को इस तालाब की सघन खुदाई करानी चाहिए ताकि कई अन्य जानकारियां एवं दुर्लभ प्रतिमाएं समाज के सामने आ सके. टिकारी का क्षेत्र मूर्ति कला का उत्कृष्ट स्थल रहा है. अमरपुर से तीन किलोमीटर की दूरी पर केसपा ग्राम में लोक आस्था का महाकेन्द्र माँ तारा देवी मंदिर है. इस गांव में भी कई बार दुर्लभ प्रतिमाओं की प्राप्ति हुई है, लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में कई प्रतिमाओं की चोरी हुई है. प्रशासन को इस क्षेत्र में एक संग्रहालय का निर्माण कराना चाहिए,जिससे सभी दुर्लभ प्रतिमाओं को एक जगह संरक्षित किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी हमारी गौरवशाली संस्कृति से परिचित हो सके.