दुकानदार पर खौलता दूध फेंका, दुकानदार जख्मी

दिवाकर तिवारी ।

एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज.

रोहतास। जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत गोडारी बाजार में पूर्व के विवाद में गोरारी बाजार स्थित चाय दुकानदार पर शनिवार को नामजद आरोपियों और साथ आए एक दर्जन लोगों ने खोलता हुआ दूध फेंक दिया। जिसमें चाय दुकानदार टुनटुन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती किया गया है। वहीं जख्मी के बयान पर स्थानीय थाना में गोरारी निवासी शंकर यादव, दामाद दिनेश सिंह एवं अज्ञात एक दर्जन लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित दुकानदार के अनुसार आरोपी एकाएक दुकान पर आए और मकान खाली करने को कहने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने गैस चूल्हे पर गर्म हो रहे लगभग 20 लीटर खोलता हुआ दूध जख्मी के शरीर पर उड़ेल दिया तथा हो हल्ला होने के उपरांत सभी आरोपी भाग निकले। दुकानदार के अनुसार सभी आरोपी मैजिक में सवार होकर आए थे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया की जख्मी का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। घटना में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

You may have missed