परीक्षा में सफलता पाने के बाद शशि शेखर उर्फ धीरज ने केसपा पहुंचकर मां तारा देवी मंदिर में किया पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया). केसपा गांव का भांजा एवं जहानाबाद जिला के अईरा गांव के निवासी शशि शेखर उर्फ धीरज ने यूपीएससी की सिविल सेवा की परीक्षा ने 240 वां रैंक प्राप्त करने के उपरांतवृहस्पतिवार की संध्या वेला में अपने परिवार जनों के साथ केसपा ग्राम में स्थित माँ तारा देवी मंदिर में पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर शशि शेखर को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शशि शेखर की माँ गायत्री देवी ने कहा कि यह सफलता उसकी मेहनत और माँ तारा देवी का आशीर्वाद है। शशि शेखर के मामु जय प्रकाश शर्मा ने कहा है कि बचपन से ही यह बहुत तेज और मेहनती थी। शशि शेखर का बचपन केसपा गांव में ही बिता है। ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि शशि शेखर की सफलता ने इस मिथक को तोड़ दिया कि सिर्फ निजी विद्यालय के छात्र ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। शशि शेखर की प्रारंभिक शिक्षा गांव के मध्य विद्यालय में हुई एवं मैट्रिक की परीक्षा राम रतन उच्च विद्यालय ,सचई (कुर्था) से पास किया। उन्होंने कहा कि शशि शेखर की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। शशि शेखर ने अपने पांचवे प्रयास में यह सफलता हासिल किया है। प्रथम चार प्रयास में हर बार साक्षात्कार में छट जाते थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं, और पांचवे प्रयास में सफलता हासिल किया। उन्होंने कहा है कि, इस बार यूपीएससी की परीक्षा में कई बिहारी छात्रों को सफलता मिली है, लेकिन यह शोध का विषय है कि सभी छात्रों को यह सफलता दिल्ली में तैयारी करने के उपरांत हासिल हुई है। बिहार सरकार को सिविल सेवा की तैयारी के लिए युवाओं को अपने यंहा हर सुविधा उपलब्ध करनी चाहिए, जिससे कि आने वाले समय में और अधिक छात्रों को सफलता प्राप्त हो सके।

You may have missed