मां छिन्नमस्तिके की पावन धरती पर कवि सम्मेलन का आयोजन कर कवियों को किया गया सम्मानित- अमित साहू

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार झारखंड )- झारखंड राज्य के रामगढ , मां छिन्नमस्तिके की पावन धरती पर कवि सम्मेलन का महासंगम कर कवियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया . उक्त जानकारी भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के अध्यक्ष अमित साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि आए हुए कवि गणों/ जनो का प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान रामगढ़ की पावन धरती पर दैनिक जागरण परिवार के द्वारा कराया गया .कवि सम्मेलन बहुत ही सकारात्मक एवं सार्थक संदेश दे गया।.देर रात तक आए हुए अतिथि कवि गणों/ जनो ने श्रोताओं को खूब झूमाया. वही देशभक्ति की रंगों में सरोवर कर दिया . उन्होंने कार्यक्रम को सराहनीय करार देते हुए सार्थक एवं सकारात्मक बताया. श्री साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों में एक जोश और उमंग की अनुभूति प्राप्त होती है. उन्होंने आगे कहा कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सौजन्य से आज जो सभी कवि गणों/जनो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है, यह आने वाले दिनों में एक अमिट छाप छोड़ेगी.कार्यक्रम के अंत में प्रतीक चिन्ह देने में भारत विकास परिसद के अध्यक्ष अमित साहू, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल गोयल इत्यादि लोगों ने संयुक्त रूप से अहम भूमिका निभाया .

You may have missed