विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटर साइंस में स्टेट टॉपर हुए दिव्या कुमारी को किया सम्मानित

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार/ झारखंड )रामगढ, गांधी मेमोरियल हाईस्कूल कि छात्रा ने साइंस में 95,80 % प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त करने वाली, रामगढ कि दिव्या कुमारी को सम्मानित किया गया , रामगढ के वार्ड नंबर 6 छे के अन्तर्गत विकास नगर स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया, विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, संरक्षक नवीन पाठक इत्यादी ने सयुंक्त रूप से बुके, कप एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये , मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि दिव्या कुमारी ने रामगढ का नाम पुरे राज्य भर मे रोशन किया। दिव्या कुमारी नई उचाईयो को छूये , झारखंड राज्य सरकार से भी मांग करते है कि होनहार बच्ची कि पढ़ाई का खर्च वहन करे। इस अवसर पर दिव्या कुमारी के पिता आलोक बिहारी, माता कुशुम देवी, भाई गौरव वर्मा के अलावा विश्व ब्राह्मण संघ के कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा एवं सचिव सुरेंद्र पांडेय, जितेन्द्र पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित थे। पूछें जाने पर दिव्या ने कहा आगे दिव्या कुमारी को डाक्टर बनने कि इच्छा व्यक्त कि है एवं डॉक्टर बनकर गरीब पेसेनटस लोंगो कि निस्वार्थ सेवा करूंगी, दिव्या बोलते बोलते सुबक सुबक कर रोने लगी, झारखंड सरकार दिव्या को आर्थिक रूप से मदद करे।
ब्राह्मण समाज के सभी लोंगो ने दिव्या कुमारी को उज्वल भविष्य कि कामना करते है। अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र पांडेय ने करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।