बिहार में नल जल योजना पूरी तरह से हुई फेल- प्रमोद चंद्रवंशी

विश्वनाथ आनंद।

शुद्ध पेयजल को लेकर दर -दर की ठोकरे खाने को मजबूर है बिहार की जनता .
गया( मगध बिहार)- भारतीय जनता पार्टी गया के तत्वधान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक गांधी मैदान गया में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू की अध्यक्षता में आहूत किया गया. धरना का संचालन जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद के सदस्य ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में नल जल योजना पूरी तरह से फेल हो चुका है वहीं दूसरी तरफ बिहार के लोग शुद्ध पेयजल को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नल जल योजना व जल जीवन हरियाली के तहत पूरे बिहार में घर -घर जल पहुंचाना था, लेकिन अभी भी आधी आबादी को पीने का शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता को शुद्ध पेयजल तो नहीं मिला लेकिन पाइप बिछाने के नाम पर सड़कों को तहस-नहस जरूर कर दिया गया . आज स्थिति यह है कि सड़कों की हालत जर्जर हो चुका है ,वही कई स्थानों पर गड्ढे होने से कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात जैसे प्रदेश में मीठे जल का श्रोत नही है ,फिर भी वहां की जनता को शुद्ध पेयजल मिल रही है . उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद में जल जीवन हरियाली के तहत तालाब का निरीक्षण करने गए तो वहां पानी से भरा तालाब निरीक्षण के कुछ ही दिनों के बाद तालाब सहित वृक्ष सुख गया,बिहार के मुख्यमंत्री जबसे नापाक गठबंधन किए हैं , जहां जहां जाते है ,वहां जल श्रोत एवं वृक्ष सुख जाते है.गिरती विधि व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि जबतक भाजपा गठबंधन में सरकार था ,तो अपराधियों को नकेल कसने के लिए योजना बनाकर अपराधियों पर अंकुश लगाया जाता था,आज पूरे बिहार में खुलम खुल्ला शराब एवं बालू राजनैतिक संरक्षण में होम डिलीवरी किया जा रहा है. पीने वाले पकड़े जाते हैं, और शराब माफिया को पकड़ने में पुलिस विफल है, यही बिहार का लाइन ऑडर है, अपराधी खुले आम बैंक डकैती,हत्या,अपहरण,लूट, छिनतई की घटना अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जा रहा है . वही बिहार की जनता अपराधियों से त्राहिमाम कर रही है , लेकिन मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने के सपना लेकर पूरा देश भ्रमण कर रहे हैं.जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गया में जल संकट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गया की जनता पानी के लिए दर- दर भटक रहा है और गया का महापौर अपने चहेते पूर्व उपमहापौर को चुनाव जिताने के लिए वार्ड में जाकर प्रचार- प्रसार कर रहे हैं.गया की जनता वार्ड 26 से लड़ रहे चुनाव पूर्व उपमहापौर को स्थानीय जनता बुरी तरह सबक सिखाएंगे, क्योंकि वार्ड नंबर 26 की जनता से अपील करेंगे की जो व्यक्ति अपने वार्ड से चुनाव नही जीत सके, लेकिन निगम में पहुंचने के लिए किसी तरह का हथकंडा अपना सकता हैं .लेकिन वार्ड 26की जनता नगर निगम से भ्रष्टाचार मुक्त करने में मेरी प्रार्थना है की स्वच्छ छवि उम्मीदवार को चुनाव जीता कर नगर निगम में किए गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर सके. उन्होंने आगे कहा कि मैं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि गया शहर सहित पूरे जिला में जहां जहां जल संकट की समस्या है, उसे अपने स्तर से पीने का जल सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाए। धरना को जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहा है, और आज भी कर रहा है,पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि महा गठबंधन बिहार में गिरती विधि व्यवस्था चर्चा न करके सिर्फ देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का आलोचना करना एक मात्र लक्ष्य है,लोक सभा के संयोजक क्षितिज मोहन सिंह के द्वारा संबोधन करते हुए कहा कि बिहार सरकार के एक मंत्री के इशारा पर श्री रामनवमी के जुलूस नही निकलने देना एवं रामभक्तो पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल में भेज दिया ,यही इनका सुशासन है.आज के धरना में पूर्व सांसद रामजी मांझी, महादेव प्रसाद, भाजपा महिला नेत्री श्रीमती अर्चना राय भट ,धीरज रौनीयार भट्ट,संतोष गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,युगेश कुमार,पप्पू चंद्रवंशी,धर्मेंद्र यादव,बंदना कुमारी,सुधांशु मिश्रा,आकाश गिरी,राहुल रंजन ,करुणा कुमारी, रौशन पटेल,सरयू ठाकुर,रूपेश वर्मा,विजय सिंह,संजय सिंह,नरेश चौधरी,कंचन सिन्हा,रंजीत सिंह, संजय सिंह,धर्मेंद्र गुप्ता,पंकज लोहनी,राजीव सिन्हा, रामप्रवेश सिंह,अशोक साहनी,धनंजय शर्मा अमर दास, बाला सिंह,दीपक पाण्डेय,अरुण सिंह,संभू यादव, ओम प्रकाश,प्रिंस राज,विकास कुमार,विष्णुकांत,दया शंकर,उदय बिहारी लाल सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं।