बङा सवाल- धनजी प्रसाद जदयू व्यवसायी उद्धोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष क्यों बनाये गए
संजय वर्मा ।
धनजी प्रसाद जदयू व्यवसायी उद्धोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष क्यों बनाये गए जबकि ये दूर दूर तक कहीं से व्यवसायी नहीं है सिवान के रहनेवाले हैं जाति के कानू हैं इसके अलावा ऐसी कोई उल्लेखनीय पहचान नहीं जो एक ही बार पुदीना के पेड़ से बरगद पर बिठा दिया जाय जहां तक स्मरण है पूर्व में इस प्रकोष्ठ में सचिब मात्र थे तब इनपर आरोप लगता था कि जिला प्रखंड में पदाधिकारी बनाने के लिये धन उगाही करते थे और इनकी निष्ठा आरसीपी सिंह के साथ थी पार्टी में इनका क्या योगदान रहा क्या महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यह तो जदयू ही वेहतर जानती है वैसे इस महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के तौर पर डॉ जगन्नाथ गुप्ता से लेकर कमल नोपानी तक रहे जिनकी पहचान बिहार के हर प्रखंड तक रही है पर धनजी प्रसाद को उनके घर सिवान में भी कोई जानता होगा संशय है वैसे इस प्रकोष्ठ को बनाने का काम एमएलसी ललन सर्राफ करते हैं तो वो ही वेहतर बता पाएंगे कि किन खूबियों के कारण एक गैर व्यवसायी अपरिचित अनाम चेहरे को और वो भी की ये आरसीपी सिंह का पिट्ठू है जदयू व्यवसायी उद्धोग प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैसे बना दिया।