डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 22 मामलों की सुनवाई की गई

मनोज कुमार ।

गया, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 22 मामलों की सुनवाई की गई।आवेदक अनिता देवी, गुरारू, गया द्वारा बताया गया की उनके पति प्रमोद कुमार की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। मृत्यु उपरांत मुआवजा राशि हेतु शिकायत दर्ज किया गया था। पूर्व में आवेदक द्वारा विभिन्न स्तर पर मुआवजा राशि हेतु आवेदन दिया गया परंतु राशि का भुगतान नहीं किया गया। आज सुनवाई के क्रम में जिलाधकारी द्वारा जिला आपदा शाखा, गया के प्रभारी पदाधिकारी को मामले को संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र जांच कर नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

शिवनंदन प्रसाद, गुरारू द्वारा अतिक्रमण के संबंध में वाद दायर किया गया था। आज सुनवाई में जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, गुरारू को प्रश्नगत भूमि की जांच कर जल्द से जल्द अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया।पंकज कुमार पंकज, कृषि समन्वयक, टनकुप्पा द्वारा लंबित वेतन भुगतान एवं वेतन वृद्धि से संबंधित मामले हेतु शिकायत दर्ज किया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी, गया को मामले की जांच करते हुए नियमानुसार लंबित वेतन करने का निर्देश दिया था। आज सुनवाई के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवेदक को सभी लंबित वेतन का भुगतान वेतन वृद्धि सहित एचआरएमएस के माध्यम से कर दिया गया है।

You may have missed