सीoबीoएसई के टॉपर विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाने को लेकर प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार/ झारखंड)- विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में होटल मनोहर रेसीडेंसी के सभागार में सीबीएसई टॉपर विद्यार्थियों को अंग वस्त्र शिल्ड कप देकर सम्मानित किया गया . इस दौरान उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्वलित कर एवं वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार शर्मा व झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश महासचिव व सुबोध पांडेय, रामगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष, एवं विशिष्ठ अतिथि माननीय नवीन पाठक एवं नन्दू शर्मा ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया, तथा सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया .तथा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया . तत्पश्चात झारखंड सकेनड टॉपर डी ए वी बरकाकाना के झारखंड टॉपर सचिन कान्त झा को प्रशस्ति-पत्र एवं कप देकर सम्मानित किया. तथा रामगढ जिला के स्कूल टॉपर 10 बच्चो को सम्मानित किए गए, श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ के आदर्श पाठक, 93,6 % सोनल कुमारी 93,2% सछम दुबे 92,2 % अलिशा मिश्रा 91% तनिषा शर्मा 92,4% है श्री कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल से आकांक्षा पाठक 95% ईशिका कुमारी 90 % डी ए वी रजरपा से 12 वी की भव्यया ओझा गोला 94% 10 वा की दिव्या ओझा 92,4% लाकर परचम लहराया . वही श्री कृष्णा विद्या मंदिर के तीन बच्चो ने परचम लहराया तथा डी ए वी रजपपा के दो बच्चो ने परचम लहराये ये सभी बच्चे ब्राह्मण समाज रामगढ,झारखंड के ही है, यह हम सबो के लिए गौरव कि बात है, मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार शर्मा व सुबोध पांडेय ने सयुंक्त रूप से सभी टॉपर बच्चो को उज्वल भविष्य कि कामना किया है . कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्याम शर्मा ने किया एवं संचालन जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा व संदीप शर्मा व ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पं राजीव ठाकुर व दीपक तिवारी ने सयुंक्त रूप से किया . मुख्य रूप से गोकुल शर्मा,विजय ओझा एस के मिश्रा, किशोर शर्मा,आदित्य नाथ पाठक, राकेश मिश्रा , उपेन्द्र ओझा, मुना मिश्रा, विजय प्रताप ओझा,ममता ओझा कान्ता पाठक, पुष्पा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

You may have missed