अंजबीत सिंह महाविद्यालय में जैव विविधता कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के अंजबीत सिंह महाविद्यालय प्रांगण में वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, पेंटिंग, ऑनलाइन फोटोग्राफी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमी कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी व तृतीय स्थान पम्मी कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित कुमार, द्वितीय स्थान सालोनी सिंह और तृतीय स्थान निकिता कुमारी ने प्राप्त किया । ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम प्रकाश ठाकुर, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी और तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सालोनी कुमारी, प्रीति कुमारी और रेखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विभागाध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया सिंह ने जैव विविधता के पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दुनिया के विकसित और विकासशील देश इस विषय पर चिंतित हैं कि पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाय। धरती का तापमान हर साल बढ़ रहा है। इसके पीछे एक ही मुख्य कारण है कि आज पेड़-पौधों की रक्षा के प्रति सचेत नहीं हैं। विकास के नाम पर हजारों वृक्षों की कटाई तो हो रही है। लेकिन उनके साथ कहीं और नए वृक्ष नहीं लगाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह व संचालन डॉ फैजल अहमद इतिहास विभाग ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वनस्पति विभाग के नवनियुक्त अतिथि शिक्षक प्रोफेसर शशि भूषण को भी सभी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल कुमार, अतिथि शिक्षक सुकेश्वर सिंह, अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, अमजद अली, कुमारी प्रिया, गजला शाहीन के साथ-साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे मौजूद रहे। अंत में वनस्पति विभाग के डॉक्टर कन्हैया सिंह ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को बधाई दी और कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। श्री सिंह बताया कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया गया । प्रतियोगिता के लिए कुल 30 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।