लूट के रुपयों के साथ पांच अपराध कर्मी गिरफ्तार

2d597f8e-adf3-47d9-842d-e4161c250f04

मनोज कुमार ।

गया पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। गया पुलिस ने विगत 11 मार्च 2023 को गुरुवा के मंद पहाड़ी के पास स्थित सड़क के पास से चैतन्य इंडिया फिक्स क्रेडिट कंपनी के कर्मी से मारपीट कर कलेक्शन के ₹126000 और कंपनी के कागजात लूट मामले का उद्भेदन कर लिया है। गया पुलिस ने कांड में संलिप्त 5 अपराधकर्मी, मनीष कुमार, मोहम्मद शमशेर, प्रमोद कुमार उर्फ बैठा, विक्रम पासवान और महेश शर्मा सभी गुरुआ थाना क्षेत्र निवासी को लूट के ₹12800 व तीन मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध पूर्व में लूट और शराब से संबंधित कांड दर्ज है।

You may have missed