निवर्तमान डिप्टी मेयर डॉक्टर अघोरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया नामांकन

a8a43b2b-9085-4237-abc2-f97c7bace80a

मनोज कुमार ।

गया निवर्तमान डिप्टी मेयर डॉक्टर अघोरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव तमाम अटकलों को खारिज करते हुए गया नगर निगम गया के वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 26 से नामांकन दाखिल किया नामांकन में पूर्व वार्ड पार्षद इबरार अहमद उर्फ भोला मियां, आमो मालिक, साबिर हुसैन, मेयर गणेश पासवान डिप्टी मेयर चिंता देवी सिराज खान सहित कई वर्तमान और पूर्व पार्षद व वार्ड 26 के मानदेय शख्सियत शामिल थे। ज्ञात हो कि वार्ड 26 से भोला मियां और इबरार अहमद निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे उन्होंने यह कहते हुए अपना इस्तीफा दे दिया कि वे मोहन श्रीवास्तव के लिए यह सीट खाली कर रहे हैं नामांकन के बाद मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड संख्या 26 के आवाम ऐखलाक मोहब्बत का उदाहरण पेश की है यहां की जनता महान है मैं भी जनता के साथ हूं पहले भी 20 वर्षों से वार्ड का विकास होती रही है अगर चुनाव जीते तो वार्ड 26 को बिहार का सबसे आदर्श वार्ड बना दिया जाएगा।

You may have missed