प्रत्येक साल 100 से ज्यादा लोग ब्राह्मण मुक्त शादी विवाह करा रहे हैं

मनोज कुमार ।

गया । सभी संत समाज एवं रविदास परिवार के लोगों को बताना चाहता हूं कि बहुत तेजी से बदलाव हो रही है अपने घर में अछूतानंद महाराज जी को लोग रोक लगा रहे हैं अब लोग उनसे यह सवाल खुलकर करने लगे हैं कि अगर आप हमारे यहां खाना खाएंगे चाय पानी पिएंगे तो हम समझेंगे कि आप सही हिंदू हैं और हम हिंदुओं के साथ भाईचारा प्रेम रखते हैं अगर ऐसा नहीं करेंगे तो तो आज भी हम लोग समझेंगे कि इस आधुनिक युग में नई सदी में नए विचारधारा के साथ आप लोग हम लोग को हिंदू का दर्जा आज भी नहीं देते हैं।इसलिए हम लोगों ने अपना घर स्वयं बनाकर अपने धर्म के अनुसार खास करके रविदास समाज के लोग जो सदियों से उपेक्षित है आज भी चोर चांडाल हरिजन दलित राक्षस चमार के दृष्टिकोण से देखते हैं हम लोग स्वयं अब अपना विधि संस्कार करके शादियां विवाह एवं अन्य कर्मकांड कराना शुरू कर दिया है।

जिसका प्रतिफल प्रत्येक साल 100 से ज्यादा लोग ब्राह्मण मुक्त शादी विवाह करा रहे हैं और अभी तक के 50 से ऊपर शादियां हो चुकी है हमारे लोग अब बहुजन समाज के लोग घर में अछूतानंद जी को घर में प्रवेश बंद कर दिया है।अगर कोई भी रविदास परिवार अछूतानंद से शादी ब्याह कराते हैं तो उन रविदास जी के यहां निमंत्रण बंद करने की स्थिति में बहिष्कार किया जा रहा है।

क्योंकि जब बाबा साहब को लोगों ने इज्जत और मान सम्मान नहीं किए सतगुरु रविदास महाराज जी के लोगों ने मान सम्मान नहीं दिए ऐसे अनेकों संत महात्मा हैं जो बभुजन समाज में आवाज बने हैं उनको इज्जत और मान सम्मान नहीं देंगे क्योंकि बाबा साहब हम लोग के आदर्श गुरु है सतगुरु रविदास जी मुक्तिदाता हैं ज्योतिबा राव फुले एवं सावित्रीबाई शिक्षा का मार्गदर्शक है हम लोग सतगुरु रविदास महाराज जी के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और चलते रहेंगे।

You may have missed