खुरी नदी घाट में अवैध बालू उत्खनन को लेकर फोटो व वीडियो वायरल
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत व फरका बुजुर्ग पंचायत के सीमावर्ती पिपरपांती स्थित खुरी नदी बालू घाट से अवैध बालू का उत्खनन स्थानीय बालू माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जारी है।अवैध बालू उत्खनन को लेकर मंगलवार की सुबह से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप व फेसबुक पर फोटो व वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दो से तीन ट्रैक्टर पर दर्जनों लोग खुरी नदी घाट पर बालू का उठाव करते दिखाई दे रहे हैं।कुछ वीडियो में ट्रैक्टर चालक का फुटेज रिकॉर्ड करने की बातें की जा रही है।वहीं कुछ फुटेज में बालू माफियाओं के नाम तक लिया जा रहा है।वहीं कुछ फुटेज में वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल करने की बातें कही जा रही है।बताते चलें कि बीते वर्ष से जिले में बालू उत्खनन प्रतिबंधित है।इसके बावजूद स्थानीय बालू माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर चालक व मजदूरों की मदद से बालू का अवैध उत्खनन जारी है।हालांकि समय-समय पर खनन विभाग व पुलिस के द्वारा अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टरों को जब्त व माफियाओं को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।इसके बावजूद बालू का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।वीडियो की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपना नाम समाचार पत्र में नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पिपरपांती बालू घाट मुरहेना व फरका बुजुर्ग पंचायत के सीमावर्ती बालू घाट है।वायरल वीडियो सोमवार की सुबह बालू उत्खनन के दौरान रिकॉर्ड किया गया है।साथ ही बताया कि पिपरपांती बालू घाट से अहले सुबह एवं रात्रि को प्रत्येक दिन 15 से 20 गाड़ी बालू का उत्खनन कर आसपास के गांवों मुरहेना,दोपटा,अंधरवारी आदि गांवों में सप्लाई किया जा रहा है।सूत्र ने यह भी बताया कि अवैध उत्खनन में मुरहेना पंचायत के पिपरपांती गांव के हीरालाल व उपेन्द्र प्रसाद के अलावे फरका बुजुर्ग पंचायत के गागन गांव निवासी कारू यादव के अलावे अन्य लोग शामिल हैं।साथ ही कहा कि बालू माफियाओं एवं गांव में प्रतिनियुक्त दफेदार आदि से सांठगांठ होने की बात कही।जिसके कारण पुलिस को दूरभाष के माध्यम से सूचना देने पर कभी घटनास्थल पर पहुंचती है।तो कभी आने की बात कहकर टाल देते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी-
इस बाबत पर जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताई कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर विभाग द्वारा लगतार कार्रवाई की जा रही है।वहीं उन्होंने वायरल वीडियो की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।