जदयू प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित जिला कार्यकारणी का जिलाध्यक्ष ने किया एलान

940c10b7-bc2c-4ed8-bca7-4ac21cda4982

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद : जदयू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई।जिसमे जिला उपाध्यक्ष 25, प्रधान महासचिव 01,महासचिव 32, सचिव 27, प्रवक्ता 01,कोषाध्यक्ष 01, कार्यकारणी सदस्य 24,सहित 111 सदस्यों की कमिटी की घोषणा की गई।जिसमे महेंद्र कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह, कमलेश कुमार वर्मा ,नरेंद्र किशोर सिंह सहित 25 को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं रामभवन सिंह कुशवाहा को प्रधान महासचिव, अमित कुमार पम्मु को जिला प्रवक्ता बनाया गया है।इस कमिटी में अभियान प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा, महासचिव हरेराम शर्मा,रामनरेश कुशवाहा,संजीव कुमार सिंह सहित 32 महासचिव बनाएं गए ,सत्येंद्र कुशवाहा ,कुंदन कुमार विमल,सतीश शर्मा,मो जैकी अहमद,जितेंद्र कुमार सहित 27 जिला सचिव बनाए गए। कुल 111 सदस्यो का कमिटी का घोषणा किया गया।

You may have missed