प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में फरार चल रहे चार अपराधी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा भी बरामद

51c2f1a6-54a8-42f5-90ec-2d21191c5012

मनोज कुमार ।

जमीन के विवाद में हुई थी घटना।

गया में प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान हत्या मामले में पुलिस ने चार कुख्यात शूटर को गिरफ्तार किया है, जमीनी विवाद में ही प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी गई थी, घटना बीते 21 फरवरी 2023 की सुबह की थी.. जब अरुण पासवान टहलने के लिए सुबह अपने घर से बाहर निकले थे तभी अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अरुण पासवान को कई गोली मारकर हत्या कर दिया था, अनुसंधान के दौरान समीर तकिया के रहने वाले मोहम्मद परवेज को गिरफ्तार किया गया और इसके निशानदेही पर 3 अन्य शूटर को भी गिरफ्तार किया गया, फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जानकारी दिया।

You may have missed