गया में खून डोनर की कालाबाजारी पर जिलाधिकारी से जांच की मांग
धीरज ।
गया।शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा और संरक्षक अनंतधिश अमन ने
मंगलवार को गया जिलापदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा गया है जिसमें गया जिला में आए दिन खून की कालाबाजारी तेजी से बढ़ रही है।13 अप्रैल 2023 को मगध मेडिकल की घटना या प्राइवेट नर्सिंग होम में ही खून निकालने और उसके बदले मोटी रकम मरीज से लेने की घटना या फिर किसी भी संस्था का डोनर कार्ड के बदले पैसा लेने की घटना की जांच के लिए जिला पदाधिकारी से मिलकर इन सभी घटना पर जांच कमिटी बैठाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है। जिससे खून की कालाबाजारी को रोका जा सके और सरकार का स्वेस्क्षिक रक्तदान को बढ़ावा मिल सके और लोग रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सके ताकि लोग खून के कमी से मर नही जाए।