टेकारी के राज इंटर स्कूल के सभागार में मनाया गया बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया)- गया जिला के टेकारी के राज इंटर स्कूल के सभागार में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई . इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला . उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बलीराम चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, सहेंद्र चंद्रवंशी, अरविंद वर्मा, बलराम दास, सुरेंद्र मांझी ,हरेंद्र प्रसाद ,मुनीलाल, विजय दास , काली देवी, सचिया देवी, बद्री मांझी राहुल कुमार, सुमन कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार ,कार्तिक कुमार, मोहम्मद तनवीर आलम, मोहन पासवान, धर्मेंद्र कुमार, विमल कुमार एवं मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर का भारत निर्माण की सपना आज भी साकार नहीं हो सका है . जबकि बाबा भीमराव अंबेडकर ने भारत की संविधान लिखने में अपना अहम योगदान दिया था . वहीं पिछड़ा ,अतिपिछड़ा, दलित, महादलित गरीब गुरबा लोगों को शिक्षा, न्याय अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे . आज सभी जाति धर्म के लोगों को कदम से कदम मिलाकर बाबा भीमराव अंबेडकर के मार्ग पथ पर चलने की जरूरत है . तभी बाबा भीमराव अंबेडकर की भारत निर्माण का सपना को साकार किया जा सकता है .

You may have missed