सहरसा एम्स मामले में 20 अप्रैल को होगी उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई

एस के राजीव ।

पटना उच्च न्यायालय में आज कोशी विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा दाखिल जनहित याचिका सहरसा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण हो पर सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया एवं 20 अप्रैल को अगली तिथि मुकर्रर हुआ।
कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार झा एवं संरक्षक श्री प्रवीण आनंद ने बताया कि लाखों कोशी वासियों का टकटकी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर है।न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि न्यायालय में मानवता की जीत होगी और सहरसा के पक्ष में निर्णय होगी ताकि जल्द से जल्द एम्स अस्पताल का निर्माण सहरसा में हों ।यहां आपको बताते चलें की जोएम्स अभी दरभंगा में बन रहा है उसे पहले सहरसा में ही बनना था लेकिन सहरसा के राजनीतिक दलों की उदासीनता की वजह से आज यह दरभंगा चला गया है जिसे लेकर कोशी विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही है ।

You may have missed