टेकारी स्थित केसपा के माता तारा देवी की महिमा अपरंपार है-हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत केसपा के तारापीठ मंदिर श्रद्धालुओं भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है . इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु भक्त आते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं माता तारा देवी पूर्ण करती है . इसी का परिणाम है कि भक्तों श्रद्धालुओं का मानना है कि मां तारा देवी की शक्ति अपरंपरा है . बताते चलें कि पटना में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में सफलता का परचम लहराने के उपरांत शिवाय अकादमी ने ज्ञान और मोक्ष की धरती गया में रविवार को अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। आज अपनी नई शाखा के उद्घाटन के पश्चात शिवाय एकेडमी के निदेशक आईआईटीयन लाल बाबू मिश्रा अपनी टीम के साथ माँ तारा देवी का आशीर्वाद लेने के लिए केसपा गांव का भ्रमण किया। ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर एवं श्याम कृष्णा ने उनका स्वागत किया एवं गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित कराया। इस अवसर पर हिमांशु शेखर ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्प माला के साथ उनका अभिनदंन किया।लाल बाबू मिश्रा ने कहा कि उनके एकादमी से सैकड़ों बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। हिमांशु शेखर ने कहा है कि, माँ तारा देवी की महिमा अपरंपार है, और इनका आर्शीवाद लेने के लिए देश-विदेश से लोग आया करते है। वर्ष 1992 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी मां तारा देवी का आशीर्वाद लेने के लिए यंहा आए थे।