चिरागुद्दीन रहमानी जी के असामयिक निधन समाज के लिये एक अपूरणीय क्षति

255a7fe7-665c-4de5-a7fa-30544b407627

मनोज कुमार ।

गया जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी एवं जदयू महानगर के सम्मानित साथियों ने पूर्व जिला अध्यक्ष,कांग्रेस,गया चिरागुद्दीन रहमानी जी के असामयिक निधन से जदयू पार्टी एवं गया शहर में रहने वाले तमाम लोग जो सौहार्दपूर्ण वातावरण में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
श्री बरनवाल जी ने बताया कि गया शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में वह हमेशा बढ़-चढ़कर मुख्य रूप से भूमिका निभाते आ रहे थे वे जनहित के मुद्दों पर हमेशा संघर्ष का रास्ता अख्तियार करते थे। राजनीति व दलीय भेद भाव से उपर उठकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से उनका मधुर संबंध था, हाल के वर्षो में पूर्व राजपाल निखिल कुमार जी के काफी विश्वसनीय एव निकट के हो गए थे।ऐसे में एक नेक शख्स को इस गया की धरती से खो हो जाना हम सबों लिए एक बुरी खबर है अपने तमाम साथियों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना कर इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं इन्हें चाहने वाले और इनके परिवार वालों को इस दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें।