विधानपार्षद जीवन ने जीतते ही दिया जीवंतता का परिचय
संजय वर्मा ।
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधान पार्षद जीवन कुमार ,जिन्होंने अभी बिहार विधान परिषद की सदस्यता तक अभी नही ली बीती रात क्षेत्र भ्रमण से लौटने के क्रम में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया #आरा #भोजपुर जिले के नेमिचंद शास्त्री कन्या हाई स्कूल के आदरणीय शिक्षक आदित्य नारायण श्रीवास्तव जी का ब्रेन हेमरेज हो गया है और वो पटना के नमन हॉस्पिटल मे भर्ती हैं यह सुनकर रात्रि में 1 बजे हॉस्पिटल पहुँच कर उनके परिजनों से मिलकर हालचाल जानने के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर राजु जी से उनके बेहतर समुचित इलाज के लिए हरसंभव उपाय करने को कहा डॉक्टर से आग्रह किया । डॉक्टर ने बताया कि बहुत ही क्रिटिकल कंडीशन है। सम्भव है खर्च ज्यादा होगा जीवन ने पैसा खर्च के लिये आश्वस्त किया सवाल है कि एक अदद जिंदगी को बचाने के लिये ऐश आराम को छोड़ ऐसा कौन पॉलिटिशियन करता है जीवन कुमार ने जो संजीदगी मानवीयता और संवेदनशीलता दिखाया वो काविले तारीफ तो है ही उन नेताओं के लिये भी सबक है जो राजनीति में है और वो अपने वोटरों को भिखमंगा और खुद को राजा समझते हैं।