जिले में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, 2 छात्रा समेत तीन लोग संक्रमित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। कोविड-19 संक्रमण से मुक्त रोहतास जिले में एक बार फिर कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। दरअसल बीते कई माह से जिले में कोरोनावायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए थे। लेकिन शनिवार को एक साथ तीन मामले सामने आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है तथा कोविड-19 जांच में तेजी लाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि राहत की बात है कि अभी तक सभी संक्रमित मरीजों में कोविड के मामूली लक्षण हीं दिखाई पड़ रहे हैं। जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिले में सैकड़ों लोगों की कोविड जांच की गई। जिनमें से मात्र तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं तथा उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि जीएनएम की दो छात्रा समेत सासाराम के भारतीगंज मोहल्ला निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनमें मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने से लोगों को बिल्कुल भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। कोरोनावायरस की लहर का मजबूती से सामना करने के लिए स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार है तथा कोविड-19 जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।

You may have missed