भाजपा के जीवन कुमार ने महागठबंधन प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह को हराकर जीत हासिल की

62bf7c7f-eb7e-48ef-8376-7a5edacc8691

मनोज कुमार ।

गया – गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार ने महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह को हराकर जीत हासिल की है। जीत मिलने के बाद गया शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल में शिक्षकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि या चुनाव समझौता और संघर्ष के बीच में हुई थी और हम यह समझते हैं कि समझौता हार गया है और संघर्ष जीत गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने यह महसूस किया है कि सरकार उनके साथ न्याय नहीं कर रही है अब उनकी मांगों को लेकर हम सदन में आ चुके हैं और सरकार के कानों में यह बात पहुंच चुकी है कि शिक्षकों का संघर्ष अब चुप नहीं रहेगा।