सेकेंडरी में बच्चे एक स्किल को जरूर सीखे–डीईओ
विश्वनाथ आनंद ।
अनुग्रह स्कूल में 8वीं वर्ग के बच्चों को दिया गया फेयरवेल।
औरंगाबाद (मगध बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8वीं वर्ग के बच्चों का फेयरवेल कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीईओ संग्राम सिंह ने सभी बच्चों को प्रगति पत्रक के साथ ही स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी बच्चे से अपील किया . उन्होंने आगे कहा कि अपने आगामी सेकेंडरी एजुकेशन में कोई एक स्किल जरूर सीखे।साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष अब कैरियर चयन करने का वर्ष होने वाला है . उन्होंने आगे कहा कि अतः अपने पसंद व रुचि के अनुरूप विषय चूने और उसमे शोधपारक ज्ञान अर्जित करें .मौके पर उपस्थित डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने भी स्कूल से विदा हो रहे बच्चों को ज्ञान की शक्ति से अवगत कराया और कहा कि यह सदी ज्ञान व तकनीक का है, अतः बच्चे स्वाध्याय बहुत करें।विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने काफी एक्सपोजर पाया है और वह चमक बच्चों में दिखता है ।प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने कहा बच्चों की विदाई भावुक बना देता है ।लंबी अवधि से इनके होने के कारण अपने बच्चों जैसा प्यार हो जाता है।सभी बच्चें बड़े प्यारे थें और विद्यालय की प्रतिष्ठा दिलाने में इनकी बड़ी भूमिका रही है ।हेडमास्टर ने अष्टम वर्ग की दोनो क्लास टीचर क्रमशः मीना सिंह व आभा सिंह को पुरस्कृत किया । सीनियर बच्चों की विदाई में जूनियर बच्चों ने बेहतरीन म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया .