रजौली एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात वांछित अपराधकर्मी गिरफ्तार

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के चौथा गांव में बुधवार को एसडीपीओ विक्रम सिहाग के निर्देशानुसार फरार चल रहे वांछित अपराधकर्मी को एसटीएफ बल के सहयोग से रजौली पुलिस ने गिरफ्तार किया।एसडीपीओ ने बताया कि विगत महीनों से फरार चल रहे बिहार व झारखण्ड के सीमावर्ती जिलों के विभिन्न थानों में हत्या,लूट,रंगदारी एवं एससी/एसटी उत्पीड़न मामले में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी को एसटीएफ बल की सहायता से छापेमारी कर रजौली पुलिस ने गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार पुलिस के द्वारा गंभीर कांडों में वांछित अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा कुख्यात वांछित अपराधी चौथा गांव निवासी केदार यादव के पुत्र साधु यादव उर्फ गौतम यादव को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि साधु यादव के विरुद्ध बिहार के नवादा व गया जिला एवं सीमावर्ती कोडरमा जिले के विभिन्न थानों में संगीन अपराध के कुल 17 काण्ड दर्ज है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी साधु यादव से पूछताछ जारी है।