32वीं वाहिनी एसएसबी के सहयोग से 35 प्रशिक्षुओं को मशरूम उत्पादन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

अर्जुन केशरी ।

32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डोभी के कार्यवाहक कमांडेट संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश में पांच दिवसीय मशरूम की खेती का व्यवसायिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।दिनांक 18/03/2023 से 22/03/2023 तक ए समवाय सशस्त्र सीमा बल धन गाइं कार्य क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवाओं/ग्रामीणों को पांच दिवसीय मशरूम की खेती का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसकी अगुवाई श्री दीपक कुमार मीना (उप कमांडेंट) के द्वारा किया गया जो कि आज दिनांक 22/03/2023 को मुख्य अतिथि श्री अरविंद यादव( सदस्य जिला परिषद), गणेश यादव (पंचायत समिति सदस्य पतलूका), रामदेव प्रसाद सचिव मजदूर किसान विकास संस्थान), रेवा सिंह(पंचायत समिति सदस्य पतलूका) के मौजूदगी में पांच दिवसीय मशरूम की खेती का व्यवसायिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। जिसमें कुल 35 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया तथा ज्ञानेश्वर सिंह सहायक कमाडेंट के द्वारा सम्मिलित सभी 35 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।