सलिला फल्गु नदी पर बने रबर डैम एवम् मोकामा से गया लाई गई गंगाजल योजना को अविलंब सुचारू संचालन की व्यवस्था हो

मनोज कुमार ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, उदय शंकर पालित, मौलाना आफताब खान, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, आदि ने कहा की हजारों करोड़ रूपए खर्च कर मोकामा से पाइप लाइन योजना से लाई गई गंगाजल घर, घर में अभितक उपलब्ध नहीं होने तथा रबर डैम बनने के बाद भी देवघाट के पास पानी लगभग सुख जाने से देश, विदेश से आए श्रद्धालुओं को पिंडदान, तर्पण हेतु पानी की घोर कमी होने की चर्चा जनमानस में आम बनी हुई है, जिसे सुचारू करना नितांत आवश्यक है।
नेताओ ने कहा की गंगाजल पाइप लाइन से पानी लाने की योजना, तथा अंतः सलिला फल्गु नदी में रबर डैम दोनो योजना प्रकृति से छेड़, छाड़ तथा अभी तक सक्सेस नही है।
नेताओ ने कहा की सरकार दोनो योजनाओं को जमीन पर उतारने वाले विशेषज्ञों की टीम को भेजकर रबर डैम का निरीक्षण करा कर सालो भर देव घाट, विष्णुपद तक फल्गु नदी में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराए।
नेताओ ने कहा की अभी मिनी पितृपक्ष में आए पिंडदानि जो यह सोचकर गया आए थे की अब रबर डैम बनने से फल्गु में हमेशा पानी रहता है, लेकिन ऐसा नहीं देख वो लोग भी मायूस हो रहे है।
नेताओ ने कहा की इन दोनो योजनाओं को बिहार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश, विदेश में भी गया के रबर डैम की चर्चा हो रही है, इसलिए इसकी गुणवत्ता बनाए रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि अभी रबर डैम के पास पानी लगभग 80 प्रतिशत भाग में बिल्कुल नहीं है, तथा घर, घर गंगाजल भी उपलब्ध नहीं हुआ है।