दुकान पर बैठे युवक को दबंगों हथियार के बल पर जमकर किया मारपीट

मनोज कुमार ।
दुकान पर बैठे युवक को दबंगों हथियार के बल पर जमकर किया मारपीट! कई राउन्ड किया फायरिंग! महिला समेत तीन लोग गम्भीर रूप से हुए घायल, पीड़ित परिवार ने पुलीस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार!बिहार के ग़या जिले मे दबंगों ने दिखाई दबंगई दुकान पर बैठे युवक को हथियार के बल पर सरेआम जमकर किया मारपीट, कई राउन्ड किया फायरिंग!महिला समेत तीन लोग हुए गम्भीर रूप से घायल बेहतर ईलाज के लिए निजी अस्पताल मे हुआ भर्ती हम आपको बता दे कि यह मामला गया जिले के मझौली थाना क्षेत्र के नीमचक बथानी की है! वही इस संदर्भ मे पीड़ित जितेन्द्र शर्मा ने बताया की हम अपने दुकान पर बैठे थे।
तभी मेरे ही गांव नीमचक बथानी के रहने वाला प्रवेश यादव, धनंजय यादव, रौशन यादव, तरुण यादव, प्रमोद यादव, रामप्रवेश यादव,रौशन यादव ये सभी लोग अपने अपने हाथों मे रिवाल्वर लोहे के रॉड एवम लाठी लेकर आया और हमारे दुकान मे घुसकर कर मेरे साथ मारपीट करने लगा और बीच बचाव करने हमारे परिवार आए उनके साथ भी ये लोग बेरहमी से मारपीट करने लगा जिससे हमे और हमारे परिवार को हाथ पैर टूट गया और गभीर चोटे आई है! और कई राउन्ड फायरिंग भी किया है! उन्होंने यह भी बताया कीप्रवेश यादव, धनंजय यादव, रौशन यादव, तरुण यादव, प्रमोद यादव, रामप्रवेश यादव,रौशन यादव ये सभी लोग आपराधिक किस्म के इंसान है इनसे सभी गाव वाले डरते है! पीड़ित जितेन्द्र शर्मा ने यह भी बताया की पूर्व मे भी प्रवेश यादव, धनंजय यादव, रौशन यादव, तरुण यादव, प्रमोद यादव, रामप्रवेश यादव,रौशन यादव ने मेरी बहन के साथ भी मारपीट किया था! औरप्रवेश यादव, धनंजय यादव, रौशन यादव, तरुण यादव, प्रमोद यादव, रामप्रवेश यादव,रौशन यादव के हमे और हमारे परिवार को बार बार जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा है! उन्होंने यह भी बताया की इसकी सूचना स्थानीय थाना के साथ साथ वरीय पुलिस अधीक्षक को दिए है लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है जिससे इन अपराधियों को मनोबल बढ़ता जा रहा है इसलिए हम पुलीस प्रशासन से मांग करते है जांच उचित कारवाई करते हुए उन सभी अपराधियों जल्द से जल्द ग़िरफ़्तार करे और हमे न्याय दिलाए!