जयंती के पूर्व संध्या पर भीमराव के प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज ।डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय टीम द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अंतर्गत पूर्ण संध्या पर रविवार को डॉक्टर साहब के प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। शहर के सासाराम रोड स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के रोहतास जिला अध्यक्ष संतोष पटेल ने बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीपमाला प्रज्वलित किया। नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, युवा समाजसेवी रविकांत मिश्र, सुदर्शन वैश्य, रवि भास्कर, अंकित महाजन, रूबी कुमारी, रवि मंगल, कुणाल कुमार, अरुण पाठक, दीपक कुमार गोल्डन राम एवं लक्ष्मण प्रसाद सहित कई लोगों ने दीप प्रज्वलन के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन किया।
लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाज को वर्तमान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है। परिस्थितियों से संघर्षरत डॉ साहब ने मानवता को जीवंत रखने का काम किया। जन चेतना के पक्षधर रहे अंबेडकर सामाजिक समरसता को बल देने के लिए संविधान में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को अंकित किया है। जिसके बल पर शोषित वंचित समाज को विशेष सुविधा उपलब्ध कराना केंद्र एवं राज्य सरकार का कर्तव्य बनता है। उन सभी बिंदुओं का पालन करते हुए वर्तमान की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बहुजन समाज को लाभान्वित करने का काम कर रही है। डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कृत संकल्पित है।