वक्फ बिल के मामले में भाजपा से ज्यादा नीतीश दोषी: प्रशांत

WhatsApp Image 2025-03-28 at 7.58.32 PM

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि वक्फ बोर्ड बिल लाने के लिए जितना बीजेपी दोषी है, उससे कहीं अधिक नीतीश कुमार दोषी हैं। गांधी के मार्ग पर चलने का दावा करने वाले नीतीश कुमार की पार्टी यदि वक्फ बोर्ड बिल के मामले में भाजपा के स्टैंड से अलग हो तो यह बिल किसी भी कीमत पर कानून नहीं बन सकता है। रमजान महीने के आखिरी जुमे अर्थात अलविदा के मौके पर शेरघाटी के खंडैल में एक अफ्तार कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रशांत किशोर ने यह बात कही।

अफ़्तार का कार्यक्रम जन सुराज की स्टेट कमेटी के सदस्य और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जावेद अहमद खान ने किया था। चुनावी रणनीतिकार ने आम लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि मुसलमान जिस दिन नेताओं और उनके बाल बच्चों की फिक्र करना छोड़ अपने बाल बच्चों की चिंता करने लगेगा, उसी दिन से उनकी हालत में सुधार हो जाएगा। इससे पूर्व मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के कठमुल्ला बयान पर उन्हें लताड़ा और कहा कि यह गाली गलौज की भाषा नेताओं के संस्कार का पता देती है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के उमैर खान , राजद के वसीम अकरम और लड्डन खान जन सुराज के जिला प्रभारी तजम्मुल खान, जिलाध्यक्ष रिजवान खान, जन सुराज के नेता कलीमुल्लाह अंसारी, शहरयार अंसारी, देवेंद्र सिंह, बीरेंद्र चौधरी, नरेश कुमार, डॉली देवी, संजीता देवी, रिजवाना खातून, रामाधार सिंह, संजय सिंह, बाबर खान आदि भी मौजूद थे।

You may have missed