दो गोला चैता मुकबला का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-03-17 at 3.32.12 PM

चंद्रमोहन चौधरी।
बिक्रमगंज। बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में दो गोला चैता के मुकबला का आयोजन ब्रह्म भट्ट एकता मंच के सौजन्य से किया गया। मुकाबला प्रसिद्ध व्यास कमलवास कुंवर और अजीत हलचल के बीच हुआ। पूरी रात चले इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक से बढ़ कर एक चैता गीत प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल यह फैसला जब नहीं कर पाई की कौन श्रेष्ठ रहा, तो दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दी। इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक मंडल की प्रशंसा की। कहा कि इस यूट्यूब, इष्टाग्राम के युग में अपने पारंपरिक गीत को कायम रखने का जो काम ब्रह्म भट्ट समाज के युवकों द्वारा किया गया है वह काफी प्रशंसनीय है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी। जद यू के प्रदेश महासचिव और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के भाई आलोक सिंह ने भी आयोजक मंडल की सराहना की। कहा कि नोनहर गांव के युवा हर वर्ष इस तरह का आयोजन कर हमलोगों को शामिल होने का मौका देते है।

आयोजक मंडल के मंटू राय ने श्री सिंह से नोनहर मोड़ पर एक गेट बनवाने की मांग की। जिसे उसने सहर्ष स्वीकार कर आश्वासन दिया। कहा कि मैं अपने स्तर से नोनहर में एक गेट बनवाने का काम करेंगे। इनके अलवा समारोह को जदयू के प्रदेश महासचिव बिनोद राय, ललीत राय, अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, बीडीसी अजय गांधी, पैक्स अध्यक्ष अमन राज, गौतम तिवारी, देवेंद्र पांडेय, पूर्व सरपंच धनंजय सिंह, भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह, सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंटू राय, सुशील कुमार उपाध्याय, धर्मेंद्र राय सहित ब्रह्म भट्ट समाज के युवकों की सराहनीय भूमिका रही। रात भर चले चैता गायन प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने एक से बढ़ कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

You may have missed