मानपुर प्राथमिक विद्यालय बुद्धगेरे के सहायक शिक्षक श्रीमती रेणु कुमारी की सेवानिवृत्त होने पर किया गया सम्मानित

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )- गया जिला के मानपुर प्राथमिक विद्यालय बुद्धगेरे के सहायक शिक्षक श्रीमती रेणु कुमारी को 20 वर्ष सेवा देने उपरांत शिक्षकों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प का माला पहनाकर सेवानिवृत होने पर सम्मानित किया . वहीं दूसरी तरफ महिला दिवस की शुभ अवसर पर श्री कुमारी को सम्मान से विदाई.
समारोह का आयोजन विद्यालय परगना में किया गया. जिसकी अध्यक्षता स्कूल की सहायक शिक्षक विकास दास द्वारा सफल संपन्न किया गया .इस समारोह में गणमान्य अतिथि शामिल हुए, श्री रमेश कुमार जिला महासचिव शिक्षक संघ मानपुर, शिक्षक संघ शशिकांत डॉ भूषण सिंह, राणा मनोज दिलीप कुमार संजय कुमार प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय रसलपुर,ग्राम कचहरी लखनपुर सरपंच श्री अशोक पासवान एवं विद्यालय परिसर के सभी सदस्य एवं बच्चे मौके पर मौजूद रहे हैं, साथी श्रीमती रेणु कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया गया.