राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

WhatsApp Image 2025-03-08 at 2.58.18 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )-मानपुर राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन जगजीवन महाविद्यालय गया के सभागार में 25 और 26 अप्रैल को किया जाएगा lयह आयोजन माँ निर्दोष सेवा केंद्र, मगध विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग एवं जगजीवन महाविद्यालय के आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में किए जाना है।कार्यक्रम के आयोजक ई हिमांशु शेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के दो सौ प्रबुद्ध जनों को साहित्य, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा lसाथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभागाध्यक्ष प्रो सुरेश चंद्र द्वारा लिखित पुस्तक “संवाद के उजाले में” एवं रामेश्वर उच्च विद्यालय, बेलागंज के प्राचार्य अबरार आलम द्वारा लिखित पुस्तक “अल्फाज का सफर” का विमोचन किया जाना सुनिश्चित है l

आयोजन की चर्चा करते हुए श्री शेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत अपर पुलिस महानिदेशक राज्यवर्धन
शर्मा करेंगे l इस कार्यक्रम में देश भर के साहित्यकार , कवि एवं शोधार्थी आयेंगे एवं स्कूली बच्चों को राष्ट्रकवि दिनकर की लिखी हुई कविताओं का काव्य पाठ करने का अवसर प्रदान किया जाएगा l मगध विश्वविद्यालय बोधगया के पूर्व कुलपति प्रो कुसुम कुमारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया हैlकार्यक्रम को लेकरप्रखंड विकास पदाधिकारी, मानपुर वेद प्रकाश ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रम युवाओं में साहित्य से लगाव पैदा करने में सहायक सिद्ध होंगे lकार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णेंदु सावर्ण्य, पत्रकार संजय अथर्व, छायाकार रूपक सिन्हा, सीयूएसबी के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रामचंद्र रजक,सीयूएसबी शोधार्थी रुद्रचरण मांझी ने कहा कि यह कार्यक्रम हिन्दी और रामधारी सिंह दिनकर को लेकर शोध करने वाले छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।