नुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जीने के सभी प्रखंडों में आधार बनाने का काउंटर संचालित है

मनोज कुमार ।
गया,ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में 31 मार्च तक सभी राशनकार्ड धारी लाभुकों को ekyc करवाने संबंधित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, खाद्य आपूर्ति विभाग के सभी एमओ, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए के साथ बैठक की गई।ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा 31 मार्च-2025 तक ekyc नही कराने वाले उपभोक्ताओं का नाम राशनकार्ड से हटाते हुए उनको अनुदानित खाधान्न की आपूर्ति नहीं की जायेगी, अतएव जिनका राशनकार्ड में नाम अंकित है तथा आधार जुड़ा हुआ है, परंतु ekyc नही हुआ है, वैसे उपभोक्ता अपने नजदिकी PDS दुकान पर जाकर PDS दुकानदार के पास उपलब्ध e-pos मशीन के माध्यम से ekyc करवा सकते है। e-kyc राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यो का करवाना अनिवार्य है। ekyc के लिने सदस्यों/ कार्डधारी को स्वयं अपना राशनकार्ड एवं आधार कार्ड के साथ pds दुकान पर जाकर e-pos मशीन पर अपना अंगूठा लगवाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना पड़ेगा।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मोबाईल से भी eKYC कराने की भी सुविधा दि गयी है जो कि Play Store पर उपलब्ध है। अब राशनकार्ड उपभोक्ताओं को Play Store से facial ekyc एवं Mera e-kyc एप्प डाउनलोड करना है। जिससे कि अब घर बैठे ekyc की जा सकेगी
विदित है कि 31 मार्च 2025 के बाद बिना e-kyc वाले लाभूको का नाम राशनकार्ड से हटा दिया जाएगा।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि फतेहपुर, डोभी, परैया एवं मोहरा में काफी प्रगति खराब है। डीएम ने सभी एमओ को कहा कि अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक पर राशन कार्ड धारी को इ-केवाईसी हर हाल में 20 मार्च तक तेजी से करवा लें।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जीने के सभी प्रखंडों में आधार बनाने का काउंटर संचालित है कुछ प्रखंड में आधार बनाने का कार्य बंद है, पूर्ण प्रखंडों एवं उन क्षेत्रों में बगल के प्रखंड के साथ टैग करते हुए प्रतिदिन के हिसाब से पंचायत बार हर प्रखंड में रोस्टर तैयार करते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से राशन कार्ड को आधार से जोड़ने एवं ई केवाईसी करवाने गन निर्देश दिया गया है।