रोहतास में एक युवक की गोली लगने से मौत, पैसों के लेनदेन से जुड़ा हो सकता है मामला

WhatsApp Image 2025-03-04 at 3.01.47 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करियवा बाल के समीप एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना की सूचना लोगों को तब हुई जब स्थानीय लोग मंगलवार की सुबह करियवा बाल के तरफ घूमने गए। शव को देखते हीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक कारतूस भरा कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

पैतृक गांव से 4 किमी दूर मिला युवक का शव

मृत युवक की पहचान बरना गांव निवासी सिंहासन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई। जिसका शव बरना गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर नहर किनारे एक पेड़ के नीचे पाया गया। वहीं शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरफ फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

युवक की गोली लगने से हुई मौत

मामले में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है। घटनास्थल से एसएफएल टीम द्वारा सबूत जुटाए गए हैं और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि शव के पास से एक कारतूस भरा कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हर एंगल से जांच चल रही है। हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से किसी के ऊपर हत्या की आशंका नहीं जताई जा रही है।

पैसों के लेनदेन में हत्या की आशंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव में रहकर पैसों के लेनदेन का कारोबार करता था। जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि हत्या अथवा आत्महत्या का कारण आर्थिक लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। साथ हीं युवक के शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।