टिकारी प्रखंड के विकास पदाधिकारी का विदाई सह स्वागत समारोह संपन्न

WhatsApp Image 2025-03-03 at 6.46.33 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- टिकारी प्रखंड सभागार में निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद का विदाई एवं नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेन्द्र पासवान का स्वागत समारोह किया गया l इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने नीरज आनंद के कार्यों की सराहना किया एवं उनके व्यवहार की भूरी -भूरी प्रशंसा किया गया l पूर्व जिला परिषद सत्येंद्र नारायण ने कहा कि नीरज आनंद हमेशा सभी दोनों पक्षों की बात सुनते थे, एवं हर नागरिक उनसे संतुष्ट होकर जाता था l बृज मोहन शर्मा ने कहा कि हर मुश्किल वक्त में आमजनों के साथ खड़े रहते थेlअंचलाधिकारी मयंक शेखर ने कहा कि उन्होंने नीरज आनंद के मार्गदर्शन में काम करना सीखा l पंचायती राज पदाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि उन्होंने उनके मार्गदर्शन में टिकारी ने हर क्षेत्र में विकास किया l नव प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेन्द्र पासवान ने कहा कि जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के समन्वय से क्षेत्र का विकास तेजी से होता हैl प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि नीरज आनंद बड़े पद पर टिकारी से विदा हो रहे हैंl सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा कि नीरज आनंद जनता के पदाधिकारी थे l आम जनता बिना किसी संकोच के उनसे अपनी समस्याओं को रखती थी, और उनका समाधान प्राप्त करते थे l

नीरज आनंद ने कहा कि उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में दस वर्ष आठ महीने तक कार्य कियाl इस अवधि में मैं ग्रामीण जनता की समस्याओं को नजदीक से देखा एवं उनकी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया l उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के बाद भी आपलोग अपना स्नेह और मार्गदर्शन बनाए रखेंगे l आज सोशल मीडिया के दौर में आसानी से लोग एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं l सभा के अंत में सभी लोगों ने पुष्प गुच्छ , अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर विदाई किया और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी lइस अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष राम जी शर्मा, बृज मोहन शर्मा,धर्मवीर कुमार उर्फ बुलबुल जी लाल शर्मा, श्यामाकांत शर्मा, सुनील चंद्रवंशी, उपप्रमुख
गयादत्त शर्मा, जितेन्द्र कुमार, शम्भु शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे l सभा का संचालन हिमांशु शेखर ने कियाl