पंचानपुर शिव योग सत्संग में त्रिदिवसीय राम कथा का हुआ समापन

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-श्री राम कथा का समापन गया जिला के टिकारी अनुमंडल स्थित पंचानपुर के प्रसिद्ध डाक्टर कमलेश मिश्र जी के आवास पर देर शाम में हुआ।मालूम हो की दिनांक 01मार्च 2025, 02मार्च 2025, 03मार्च 2025को पूर्व से निर्धारित समयानुसार रामकथा दिन में सुबह 09बजे से 12बजे दिन और संध्या 04बजे से रात्रि 07बजे तक लगातार 03दिनो तक समय पर आहूत लिया गया। इस रामकथा में विभिन्य राज्यों से कई कथा वाचक का अमृत वाणी सुनी गई।रामकथा मे क्षेत्र के लोग की संख्या महिला सहित पुरुषो की काफी देखी गई। लोग भक्ति भावना में झूमते नजर आए। महाभंडारा के साथ त्रिदिवसीय रामकथा का देर रात्रि समापन किया गया।
इस त्रिदिवसीय कथा वाचक में छत्तीसगढ़ राज्य से विष्णु धर दीवान, योगेश्वर उपाध्याय, दिनेश गोस्वामी, रामकुमार तिवारी, भरत लाल ब्यास,, कृष्ण कुमार पाण्डेय, झारखंड राज्य से उदय नारायण शुक्ला, बिहार राज्य से राजनीषा आनंद, उत्तरप्रदेश राज्य से श्यामबलि पाठक सहित स्थानीय ब्यास में एकल अभियान से पंडित आशुतोष कुमार मिश्र आदि लोगों ने अपनी भक्ति भाव से लोगो को रामकथा का रसास्वादन करवाया।इस कार्यक्रम की अपार सफलता में अपनी योगदान दिया जिसमे क्रमश डाक्टर कमलेश मिश्र, कमलेश पोतियार, नरेंद्र दुबे, अश्वनी कुमार मिश्र, सुरेंद्र दुबे, कृष्ण बल्लभ पाठक, राजाराम सिंह, रूपेश सिंह, उग्रह स्वामी, हृदय नारायण सिंह सहित स्थानीय लोगों में ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की ओर से मंचीय उपाध्यक्ष रामरसिक मिश्र, नगर अध्यक्ष योगेंद्र वैध, अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र का सराहनीय योगदान देखा गया।कथा के दरम्यान भक्ति भजन का भी आनंद लेते नजर आए।