जमीनी विवाद में सियाडी निवासी धर्मेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला

MANOJ KUMAR.
गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सियाडी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार को काशीपूरा, पोखरा निवासी लालू यादव उर्फ सुनील यादव, राजेश यादव, रोहित कुमार, मिथिलेश कुमार ने जमीनी विवाद में मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी भाभी की इलाज के लिए ले जा रहे थे, इसी बीच एक टवेरा गाड़ी एवं दो मोटर साइकिल पर सवार लालू यादव उर्फ सुनील यादव और उनके साथियों ने काशीपूरा,पोखरा के पास अपनी अपनी गाड़ी से उतरकर हमला कर दिया।
लालू यादव ने रिवाल्वर के नोक पर किनारे ले गया और लोहे के रड से उसका सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया, अन्य लोगों ने लाठी डंडे से उनके कमर पर और पीठ पर प्रहार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल धर्मेंद्र कुमार की इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में की जा रही है। उसने बताया उसकी जमीन को उपरोक्त लोग बा जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं, सभी जबरदस्ती जमीन लिख देने को कह रहे हैं और अब दवाब बनाने के लिए मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।