मशाल प्रदर्शन कर कॉंग्रेस पार्टी ने 70 वीं बी पी एस सी प्रारंभिक परीक्षा दोबारा आयोजित कराने हेतु आवाज बुलंद किया

MANOJ KUMAR
गया के स्थानीय टावर चौक पर कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने अपने, अपने हाथों में मशाल जला कर सूबे के पांच लाख से ज्यादा 70 वीं बी पी एस सी अभ्यर्थियों के जायज मांगों का समर्थन करते हुए 13 दिसंबर को आयोजित हुए प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने हेतू आवाज बुलंद कर राज्य सरकार से मांग दोहराई।
मशाल प्रदर्शन में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, रणजीत कुमार सिंह, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी, श्रीकांत शर्मा, लाडला अंसारी, शशि कांत सिन्हा राम प्रवेश सिंह, विजय सिंह अधिवक्ता आदि ने कहा कि मोदी _ नीतीश की डबल इंजन की सरकार सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक, भ्रष्टाचार, धांधली का पर्याय बन गया है, जिसके खिलाफ छात्रों द्वारा आवाज उठाने पर उन पर डबल अत्याचार कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है।
नेताओ ने कहा कि नीतीश सरकार विगत 20 दिनों में दो बार लाठीचार्ज तथा इस कड़ाके की ठंढ में अमानवीय व्यवहार करते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर रात्री में पानी का बौछार कर बिहार को शर्मशार करने का काम कर रही है।
नेताओ ने कहा इस अमानवीय व्यवहार एवं लाठीचार्ज के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रियांका गाँधी, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने तीव्र भर्त्सना करते हुए छात्रों के हित में अविलंब बी पी एस सी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग सरकार से किए हैं।
नेताओ ने कहा कि बी पी एस सी पूरी परीक्षा को रद्द करने के बजाय केवल वापु परीक्षा केंद्र पटना के 11 हज़ार छात्रों का कल यानी 04 जनवरी 2025 को दोबारा परीक्षा ले रही है, जो न्याय पूर्ण नहीं है। 4 लाख 80 हज़ार छात्रों का अलग प्रश्न पत्र तो 11 हज़ार बापू परीक्षा केंद्र वाले छात्रों का अलग प्रश्न पत्र यानी दिनों का कट ऑफ अलग, अलग, प्रश्न अलग अलग।
नेताओ ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी का बी पी एस सी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने हेतू सड़क से संसद तक आंदोलन जारी रहेगा।