सभी योद्धाओं को कोर्ट कोटि नमन करते हैं

पटना ।पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के नन्द किशोर दास , पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह, संयुक्त सचिव कालेश्वर पासवान , मिथलेश भारती , दिलीप राउत , कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, सचिव प्रदीप कुमार, गंगा पासवान, बनारसी मांझी, गुड्डू कुमार, महावीर पासवान , रामानुज पासवान, ज्ञानी राम, पूनम देवी, एतवारी देवी, सकिला देवी, कंचन देवी आदि ने नव वर्ष 2025 के आगमन पर एवं
भीमा कोरेगांव विजय दिवस के मौके पर देशवासियों कर्मचारीयों मजदूरों मिडिया बन्धुओं सहित सभी समर्थकों हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दिया है संघ के नेताओं ने कहा कि महज़ 500 सौ महार योद्धाओं ने 28 हजार पेशवाओं को मार कर। एक जनवरी 1818 को विजय प्राप्त किया था हम उन सभी योद्धाओं को कोर्ट कोटि नमन करते हैं ।