गया जिले में इन दिनों भीषण ठंड में जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि वह हरसंभव राहत प्रदान करे

WhatsApp Image 2025-01-02 at 3.08.39 PM

गया जिले में इन दिनों भीषण ठंड का कहर जारी है, जिससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वह प्रमुख चौक-चौराहों पर राहत व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने मांग की कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल, गया रेलवेजंक्शन,सिकरियामोड़ प्रभावतीअस्पताल,जयप्रकाश अस्पताल, विष्णुपद मंदिर, मंगला गौरी, जामा मस्जिद, दुखहरनी मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर लकड़ी का जलावन एवं कंबल की व्यवस्था की जाए।डॉ. मिश्रा इस ठंड के मौसम में गरीब, बेसहारा और राहगीरों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि वह हरसंभव राहत प्रदान करे।

उन्होंने मानवाधिकार संगठन की ओर पूर्व में सैकड़ो कमल वितरण कर जरूरतमंद लोगोंकोमददकियागया मिश्रा ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल वितरण प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि इस कार्य को समय पर और व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जाए, ताकि गरीब तबके को ठंड के कहर से राहत मिल सके। उनके इस कदम को स्थानीय प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई। जिला से प्रशासन से मांग करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर।