राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रार्थना, सत्याग्रह संपूर्ण विश्व में आज भी प्रासंगिक – कांग्रेस

विश्वनाथ आनंद .
गया( बिहार)-राजनीति के सबसे उर्वरा भूमि, देश के सभी संघर्षों का केंद्र बिंदु, राष्ट्रपिता को महात्मा बनाने वाले ऐतिहासिक, गौरवशाली इतिहास रखने वाला बिहार राज्य में विगत कुछ दिनों से यहां के महामहिम से लेकर भाजपा गठबंधन के जनप्रतिनिधियों से नेताओ, कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी के जन- जन में लोकप्रिय प्रार्थना ” रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ,अल्लाह इश्वर तेरे नाम सबको सम्मति दे भगवान पर हंगामा कर बिहार की बेटी लोकगायिका देवी को माफ़ी मनवाने को मजबूर कराने तथा पूर्व महामहिम द्वारा देश की आजादी गांधी के सत्याग्रह से नहीं बल्कि देशवासियों के हथियार उठाने से मिली है आदि बातों से बिहार का अतीत शर्मशार हो रहा है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बापू के प्रार्थना और सत्याग्रह का अपमान करने वाले भाजपा आरएसएस तथा इनके विचारधारा रखने वालों को करारा जवाब देंगे।

प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि भाजपा, आरएसएस के लोग गांधी- अम्बेडकर को संसद से सड़क तक अपमानित करने का काम कर रहे हैं, जिसके खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ मल्लिका अर्जुन खाड़गे, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी, प्रखर संसाद कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियांका गाँधी तथा बिहार में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जन- जन, घर- घर में केन्द्र सरकार, भाजपा आरएसएस के तथा इसके गठबंधन के लोगों द्वारा ” बापू- भीम ” पर लगातार किए जा रहे अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ सम्पूर्ण भारत में चरणबद्ध लगातार आंदोलन चलेगा।
प्रो मिट्ठू ने कहा कि राष्ट्रपिता तथा संविधान निर्माता का अपमान देश और संविधान का अपमान है, जिसे देशवासि कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।
प्रो मिट्ठू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब ऐसे बातों को बोलने वाले, गांधी के लोकप्रिय प्रार्थना पर हंगामा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई कराने की मांग की है।