गया जंक्शन पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कार्यालय खोलने ,चाकन्द,मानपूर, कष्ठा, बंधुआ स्टेशनो का विस्तार सहित सभी लंबित मांगे पूरी हो – कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2024-12-21 at 15.24.00

मनोज कुमार,

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया शहर का महत्पूर्ण गया रेल्वे जंक्शन क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कार्यालय खोलने, चाकन्द, मानपूर, कष्ठा , बंधुआ स्टेशनो का विस्तारीकरण तथा गया से बंगलुरु अहमदाबाद, हैदराबाद की सीधी ट्रेन, तथा बागेश्वरी, पंचायती अखाड़ा, मानपूर, बंधुआ, कटारी रेल्वे क्रॉसिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज बनाने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया है।
पूर्व- मध्य रेल्वे के महत्पूर्ण एवं वृहद भूखण्ड रखने वाला वर्ल्ड क्लास निर्माणाधीन गया रेल्वे जंक्शन जो क्षेत्रीय रेल्वे प्रबंधक कार्यालय खोलने के सभी अहर्ताओं के रखने के बाद भी डी आर एम जोन नहीं बनने से मगधवासियों में भयानक आक्रोश है।
गया शहर के चारो ओर 10 किलोमीटर के अंदर चाकन्द, कष्ठा, मानपूर, बंधुआ स्टेशनो का विस्तारीकरण, चहुंमुखी विकास, पूर्व के वर्षों से लंबित मांगों में गया से बंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद की सीधी ट्रेन, बागेश्वरी, कटारी, पंचायती अखाड़ा, बंधुआ रेल्वे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने आदि कार्य जल्द शुरू हो।
प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि अभी गया रेल्वे जंक्शन के वर्ल्ड क्लास के निर्माण कार्य चलने के चलते गया से पटना की कई पैसेंजर ट्रेन चाकन्द से खुल रही है, परंतु वहां यात्री सुविधाओं का आभाव के साथ-साथ कोई विस्तार और विकास नहीं है, ना तो गया स्टेशन से चाकन्द आने- जाने की रेल्वे की ओर से कोई सुविधा है।
प्रो मिट्ठू ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी इन मांगों को अविलंब पूरा कराने हेतु वर्षों से संघर्षरत है तथा अब एक माह हस्ताक्षर अभियान चला कर केन्द्रीय रेल मंत्री को लाखों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजने का काम करेगी।