बिहार में हो रहे चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की सभी चारों सीटों पर भारी मतों से विजय हासिल करेगी-चिराग पासवान

WhatsApp Image 2024-11-07 at 7.38.13 PM

संवाददाता ।

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पूरे परिवार के साथ पटना स्थित श्री कृष्णा पुरी आवास पर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ छठ मनाया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री चिराग ने कहा कि बिहार में हो रहे चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की सभी चारों सीटों पर भारी मतों से विजय हासिल करेगी।

वहीं झारखंड चुनाव को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर श्री चिराग ने कहा कि जिस तरह इंडी गठबंधन से झारखंड का विकास थम सा गया है चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है । मौजूदा सरकार ने जनता का विश्वास पूरी तरह खोज दिया है उससे स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी जी के विकासवादी सोच के साथ भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी ।