24 घंटा के अंदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों मे पहुंचाए पुलिस

WhatsApp Image 2024-11-07 at 5.43.02 PM

संवाददाता ।

दिनांक05 /11/2024 पटना जिला के धनरूआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निमा के अंशु कुमारी उम्र लगभग 11 बर्ष पिता उमेश रविदास जो सात वी क्लास की छात्रा है जो छठ मे छुट्टी के कारण अपने मा को सहयोग करने के ख्याल से घास लाने के लिए बाध मे जा रही थी इसी बीच निमा गाँव के ही राहुल कुमार (शर्मा) उम्र लगभग 35 बर्ष पिता सिद्धी सिंह ने मुह बान्धकर उठा लिया और गाँव के ही एक केविन मे ले जाकर बलात्कार किया इस घटना को जांच करने के लिए बहुजन समाज पार्टी

बिहार प्रदेश सचिव सह मुख्य जोन इंचार्ज मा 0 राज कुमार राम जी के नेतृत्व मे पाच सदस्यीय टीम मसौढी विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष मा0 राजु रविदास, विधान सभा महासचिव मा 0 चितरंजन कुमार,मसौढी प्रखण्ड अध्यक्ष मा 0 कमलेश कुमार, पुर्व जिला प्रभारी प्रो 0 सकल देव दास, विधान सभा प्रभारी मा 0 सुधिर यादव , विधान सभा प्रभारी बीरेन्द्र बिन्द के साथ इस घटना को समीक्षा किए और प्रशासन, एव सरकार से मांग करता हु कि 24 घंटा के अंदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखो मे पहुंचाए अन्यथा बाध्य होकर रोड पर उतरने मे पार्टी विवस होगी ।