पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बेलागंज में मनोरमा देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाय़ा

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उपचुनाव में बड़ी नवादा, नंदपुरी कॉलोनी, गोबीनतपुर, हरीपुर सहीत दर्जनों गांवों में आज एनडीए प्रत्याशी एवं जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी के पक्ष में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव जी घर घर जाकर और लोगों से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से भारी बहुमत से जीताने की अपील किया।पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने गया में विकास की गंगा बहाया और सरकार से सभी वर्गों में हर तरफ की विकास किसान एवं मजदूर, गरीबों की घर तक विकास का लाभ लोग उठा रहे है.

आगे भी नरेन्द्र मोदी एवं नीतीश कुमार की सरकार गरीबों एवं पीड़ितों के बीच में काम करते रहेगा.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेलागंज विधानसभा की महान जनता ने एक खास आदमी को पैंतीस साल तक सेवा करने का मौका दिया परंतु बेलागंज का सुरत एवं तस्वीर बदला चाहिए था .लेकिन जब मैं क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया तो लोगों ने बताया कि बेलागंज की जनता विकास से कोसों दूर है. कहीं कुछ नहीं दिख रहा है. जब एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी जीतेंगी तो नौ महीने बनाम पैंतीस साल पर भारी होगा . उन्होंने आगे कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है .बेलागंज के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. चुनावी अभियान में साथ साथ प्रदेश भाजपा नेता सनोज यादव, उतरी मंडल अध्यक्ष ,शम्भू यादव, प्रेम कुमार यादव, राकेश कुमार, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे.